शिवपुरी। शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था अग्रवाल मित्र मंडल एवं सहयोगी संस्था अग्रवाल महिला मित्र मंडल द्वारा ग्रीष्मावकाश में शहर की महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विशेष रुप से सिलाई, मेहंदी, ढोलक, डांस एवं ब्यूटीशियन का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण दिनांक 15 मई 20 22 से प्रारंभ होकर 12 जून 20 22 तक निरंतर चालू रहेगा।वर्तमान में इसमें लगभग 80 महिला एवं बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। संस्था के अध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता जी ने बताया कि हमारा यह प्रशिक्षण शिविर शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कोर्ट रोड बड़ी सब्जी मंडी के सामने शिवपुरी पर प्रतिदिन दोपहर 4:30 बजे से 6:00 बजे तक किया जाता है।महिलाओं एवं बालिकाओं का प्रवेश लगातार जारी है प्रशिक्षण में श्रीमती अंजू गोयल द्वारा मेहंदी प्रशिक्षण कुमारी भूमि गोयल द्वारा डांस प्रशिक्षण श्रीमती साधना गुप्ता द्वारा सिलाई प्रशिक्षण श्रीमती चंदा चौहान द्वारा ब्यूटीशियन कोर्स तथा श्रीमती ओमी शर्मा द्वारा ढोलक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और संस्था के सभी सदस्य इसमें बढ़-चढ़कर भी भाग ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें