शिवपुरी। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी स्व. श्री विष्णु जैमिनी काका जी का पिछले वर्ष दुखद निधन हो गया था आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पुत्र अर्पित जैमिनी एवं दामाद आशीष मिश्रा द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को जूस वितरित किया गया गर्मी के इस कहर में मरीजों जूस पिलाया गया जिससे उन्हें कुछ राहत मिल सके। इसके बाद मंगलम वृद्ध आश्रम में भी वृद्धजनों को भोजन कराया गया। काकाजी का हमेशा से पीड़ित और वांछित के प्रति विशेष सहानुभूति रही उन्हीं की प्रेरणा से ही आज उनके परिवारजन द्वारा यह नेककार्य कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर माधव ग़ोयल ,अरुण दुबे,अभिजीत सेंगर,राहुल शिवहरे, दिव्यांश अग्रवाल, सिद्धार्थ धाकड़,अंशुल सोनी,गोलू बोहरे ,हिमांशु शर्मा,उज्ज्वल पाठक आदि ने भी सेवा और श्रद्धाजलि अर्पित की। काकाजी आप सदैव हमारी यादो में रहेंगे शत शत नमन।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें