ग्वालियर। तीसरी राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन था जिसमें सभी जिले के आपस में रग्बी मैच हुए। मैच शुभारंभ के अवसर पर अतिथि के रूप में श्री विकास जोशी जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर व डॉ केशव पांडे जी अध्यक्ष रग्बी फुटबॉल ग्वालियर एवं श्री राजेंद्र मुद्गल जी समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत कराई। लगातार जिले की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किये।
अब तक के रिजल्ट इस प्रकार रहे
जूनियर बालक देवास ,शाजापुर ,इंदौर एवं मंदसौर की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची। वही सीनियर बालक में खंडवा, देवास ,रायसेन ,शाजापुर सेमीफाइनल में पहुंची। इसी प्रकार जूनियर बालिका में देवास ,सीहोर ,शाजापुर आपस में सेमीफाइनल के लिए खेलेंगे। सीनियर बालिका इंदौर और रतलाम आपस में फाइनल के लिए मैच होंगे आज दोपहर तक के रिजल्ट इस प्रकार रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें