शिवपुरी। अक्षय तृतीया के अवसर पर धर्म स्थल श्री कमलेश्वर मंदिर करारखेडा पिछोर में चौरासी क्षैत्रीय गहोई वैश्य महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे और कार्यकारिणी पदाधिकारियों सहित क्षैत्रीय महिला पंचायतों के द्वारा वर वधू को ढैरों उपहार भैट किए। भगवान भोलेनाथ के श्रंगार स्वरूप के दिव्य दर्शन लाभ महिलाओं ने लेकर सभी की सुख सम्रद्धि की कामना के साथ ,महिलाओं द्वारा वैवाहिक गीतों हरेबांस मण्डप छाए, सियाजु को राम विहन आए जैसे गीतों को गाकर समारोह मे चार चांद लगा दिए सभी पधारे हुए लोगों ने तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया।
गहोई समाज के वारहवे सामूहिक विवाह सम्मेलन के अवसर पर श्री कमलेश्वर धाम करारखेडा पिछोर मे सात जोडो के सामूहिक विवाह सम्मेलन मे अलग अलग मण्डप मे भावर परिक्रमा सहित विभिन्न वैवाहिक नेग दस्तूरों के साथ जयमाला कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विदाई समारोह आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ।वैवाहिक कार्यक्रम मे , चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे एवं कार्यकारिणी पदाधिकारियों द्वारा भरे हुए गैस सिलेंडर, करैरा महिला मण्डल अध्यक्ष श्वैता नगरिया ने रूम हीटर, पिछोर महिला मण्डल अध्यक्ष जया बडेरिया ने ड्रैसिंग टेबल, शिवपुरी महिला मण्डल अध्यक्ष सुनीता कनकने ने डिनर सेट,खोड महिला मण्डल अध्यक्ष प्रीति रूसिया ने थाली सेट, सिरसौद महिला मण्डल अध्यक्ष ने चांदी की विछुडी,एवं महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता नगरिया द्वारा श्री राधा कृष्ण जी की तस्वीरों को सातो जोडो को उपहार स्वरूप भैटकर वर बधुओं को शुभकामनाएं बधाइयां दी।इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के.कठिल,कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश बंधु,महामंत्री आलोक टिकरिया, उपाध्यक्ष रमेश सेठ,अक्षय निधि अध्यक्ष दिनेश गेडा, हरीशंकर निगोती, मंत्री मनोज चौधरी बब्बा,महासभाके पदाधिकारियों, एवं युवा मण्डल राष्ट्रीय अध्यक्ष रमन सेठ ओर उनकी टीम, चौरासी क्षैत्र के पूर्व अध्यक्ष मन्नूलाल गेडा, रामदास सोनी दिनारा , चौरासी क्षैत्र गहोई समाज की कार्यकारिणीअध्यक्ष शिवशंकर सेठ,रामकुमार निगोती मंत्री, श्री कमलेश्वर मंदिर समिति, करारखेडा गहोई समाज समिति पदाधिकारी सहित महिलाओ मे,भावना रुसिया, तरूणा नीखरा, ज्योति चौधरी,मनीषा कंथारिया, वंदना पहारिया, अंजूचौधरी,सुलेखा चौधरी,बंदना बडेरिया, वंदना निगोती , मनीषा नौगरैया,लक्ष्मी गेडा,रजनी गेडा, सुमनसोनी, कोठारी, कल्पना बिलैया, सुमन बरसैया,सहित दिनारा, करैरा, सिरसौद, भौती, मनपुरा,पिछौर, खनियांधाना, पिपारा,बामोर कला ,शिवपुरी ,सहित गहोई समाजकी महिलाओं पुरूषों सहित सैकड़ो लोग सम्मेलन मे शामिल रहकर अंत मे स्नेह भोज का आनंद लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें