दतिया। मां पीताम्बरा ने बुलाया तो दतिया में भक्तों का सैलाब उमड़ आया। #दतिया_गौरव_दिवस #माई_की_शोभायात्रा नगर में निकली तो इतिहास रच डाला।
गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के मार्गदर्शन में पहलीबार दिव्य रथ यात्रा नगर में निकाली
गई। लाखों श्रद्धालु दतिया पहुंचे थे। हर तरफ माई के जयकारे सुनाई दे रहे थे।
सीएम शिवराज सिंह, पूर्व सीएम राजस्थान वसुंधरा राजे सिंधिया, डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा माई रथ के सारथी बने। इस भव्य आयोजन
को लेकर हरफ़नमौला डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि 'मां पीताम्बरा ने बुलाया तो दतिया में भक्तों का सैलाब उमड़ आया' उन्होंने देश भर से आये सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया।
कहा कि दतिया में मां पीतांबरा के प्राकट्य उत्सव में आए 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करता हूं।
दतिया में #माई_की_शोभायात्रा की परंपरा अब अनवरत चलती रहेगी। प्राकट्य उत्सव किसी व्यक्ति या पार्टी का आयोजन नहीं बल्कि माई के भक्तों और स्वामी जी के शिष्यों द्वारा आयोजित हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें