भोपाल-शिवपुरी। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के ट्रैक मैन मुकेश सिंह माहोर रेल मंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे बोर्ड स्तर का 67 वें वार्षिक रेलवे राष्ट्रीय पुरस्कार, 2022 के लिये घोषित पुरस्कारों में भोपाल मण्डल के वरिष्ठ खण्ड अभियंता (रेलपथ) मोहना के अधीन कार्यरत् श्री मुकेश सिंह माहोर (ट्रैक मैन ग्रेड-II) को उनके सराहनीय कार्य के लिए रेल मंत्री पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। यह पुरस्कार दिनांक 28.05.2022 को रेल ऑडिटोरियम भुवनेश्वर में आयोजित 67वें वार्षिक रेलवे राष्ट्रीय पुरस्कार, 2022 समारोह में रेल मंत्री द्वारा प्रदान किया जाएगा। ज्ञात हो कि भोपाल मण्डल के श्री मुकेश सिंह माहोर, ट्रैक मैन ग्रेड-II, वरिष्ठ खण्ड अभियंता (रेलपथ) मोहना के अधीन कार्यरत् हैं। वर्ष 2021-22 के दौरान भोपाल मंडल के गुना-ग्वालियर रेल खंड के मध्य अत्यधिक वर्षा के कारण पाडरखेड़ा-मोहना रेल खंड में एक बड़ी दरार आ गई थी। श्री मुकेश सिंह माहोर द्वारा ड्यूटी के दौरान इस दरार को देखा गया। उन्होंने स्टेशन मास्टर और एसएसई/पीडब्ल्यू को सूचित करने की कोशिश की लेकिन सेक्शन में सिग्नल संचार फेल हो गया था और किसी के साथ संवाद करने का कोई माध्यम नहीं बचा था। ऐसी विषम परिस्थिति में श्री मुकेश सिंह माहोर ने तुरंत अपनी सर्तकता एवं सूझबूझ से पाडरखेड़ा छोर से आने वाली एक निर्धारित यात्री ट्रेन को रोकने के लिए दूसरे छोर पर जाकर रेड सिग्नल लगाया और ट्रेन नंबर 01126 को कि.मी. 1219/03 के बीच रोक दिया, जिससे बड़ी ट्रेन दुर्घटना होने से बच गई और लगभग 1000 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित बचाया जा सका।
श्री मुकेश सिंह माहोर द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य के लिये उन्हें रेल मंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मण्डल रेल प्रबन्धक श्री सौरभ बंदोपाध्याय ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए श्री मुकेश कुमार को बधाई दी। है। उन्होंने कहा कि हमारे कर्तव्यनिष्ठ और सतर्क रहने वाले रेल कर्मियों की वजह से लोगों में रेलवे की विश्वसनीयता बनी हुई है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को भविष्य में इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें