शिवपुरी। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार थीम रोड आज से 8 महीने पहले बनकर तैयार हो
गई थी। तत्कालीन ईई बीएस गुर्जर की सेनि से पूर्व श्रीमंत ने कोरोनाकाल में भी सड़क निर्माण थमने नहीं दिया था। उसके बाद आये लोनीवि के ई ई धर्मेंद्र यादव ने कमान संभाली और छूट पुट काम मे महीनों निकल गए पर सड़क पूरी तैयार
नहीं हो सकी। जबकि सड़क को पूरी तरह तैयार कर नपा के हैंडओवर करना था। काम आज भी झूल रहा है इस बीच लोनीवि ने थीम रोड के डिवाइडर में जो रेलिंग लगवाई वह बेहद घटिया होने से जगह जगह से टूट जाती है। उस पर भी
42 डिग्री तापमान में डिवाइडर के मध्य पौधारोपण करवा दिया गया। यह भूल लोनीवि की है या नपा की लेकिन है शेम शेम करने वाली, क्योंकि चन्द रोज में ही हरियाली फुर्र हो गई और
तपती दोपहरी में पौधे सूख गए हैं। लोगों का कहना है कि इतनी जल्दी क्या थी कि भरी गर्मी में पौधे लगाए गए। क्या बारिश का इंतजार नहीं
किया जा सकता था ? आप खुद देखिये साधना पेट्रोल पंप के पास पहले हरे फिर चन्द रोज में सूखे पौधे।
'किसी अफसर की घटिया सलाह आई जून में लगाये एक करोड़ पौधे तो सीएम ने कहा हरियाली अमावस्या से लगाये पौधे', क्या शिवपुरी अलग है ?
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें