नगर में राठौर मोहल्ले की पांडे बिल्डिंग और शीतला माता मंदिर के पास, महल रोड, थोक सब्जी मंडी रोड, विवेकानंद जिम के पास आदि स्थानों पर अघोषित डंप स्टेशन बन गए हैं और कई दिनों तक कचरा साफ नहीं होता।
इन जगहों पर हालत हैं खराब
-
दूर दराज से लाकर पटकते शीतला माता मंदिर पांडे बिल्डिंग राठौर मोहल्ले के पास कचरा
नगर में गर्ल्स स्कूल से महज पचास कदम की दूरी पर स्थित राठौर मोहल्ले की पांडे बिल्डिंग और शीतला माता मंदिर के पास अघोषित कचरा संग्रहण केन्द्र बना हुआ हैं। किसी ट्रेचिंग ग्राउंड की तर्ज पर यहां टन भर कचरा रोज देखा जा सकता हैं। अगर मोहल्ले के लोग 181 लगाते हैं या चीखते चिल्लाते हैं तो दस दिन में एकाध बार सफाई कर दी जाती हैं लेकिन कुछ घंटों के अंतराल में ही फिर से कचरा पटकना शुरू हो जाता हैं। बता दें की यहां का शीतला माता मंदिर नगर का सबसे प्राचीन मंदिर हैं और ऐतिहासिक मंदिर पर बासोड़ा पूजन के लिए सैकड़ों महिलाए कतार में नजर आती हैं। यहां के निवासी प्रवीण पांडे, हुकुमचंद राठौर, राम गुप्ता, छोटे खान ने कहा की नपा को इस जगह कचरा डालना बंद करवाना चाहिए या फिर रोज सफाई होनी चाहिए। जिससे लोगों को परेशान न होना पड़े। लोगों ने बताया की गंदगी और बदबू से मेहमान तक घरों पर आना छोड़ गए हैं। बीमारी अलग हो रही हैं। हालत यह हो गई हैं की लोग मकान छोड़कर जाने मजबूर हैं।
-
महल रोड पर भी अघोषित डंप स्टेशन
नगर की महल रोड पर भी हालत खराब हैं। नपा नियमित सफाई नहीं करती नतीजे में कचरे का ढेर नजर आता हैं। एडवोकेट संजीव बिलगइयां ने बताया की जब जब शिकायत की या दमदारी से आवाज उठाई तो कचरा उठ जाता हैं लेकिन फिर हालत वही हो जाती हैं। 21 मई की तस्वीर भी उन्होंने धमाका को उपलब्ध करवाई। लोगों ने नपा से सफाई व्यवस्था चौकस करने का अनुरोध किया।
-
थोक सब्जी मंडी की सड़क पर कचरे के ढेर
थोक सब्जी मंडी की सड़क पर रोज यही हालात
नगर की थोक सब्जी मंडी पर भी अघोषित कचरा डंपिंग स्टेशन बना दिया हैं। बीच सड़क पर कचरे के ढेर नजर आते हैं। लोगों का निकलना मुश्किल होता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें