सड़कें फूलों से बनी नजर आईं
नगर की सड़कों पर स्वागत के पुष्प बिखरे तो लगा फूलों की ही सड़क हैं, हालाकि श्रीमंत के निर्देश पर पीछे नपा का अमला सफाई करता चला।
आसमान हुआ सतरंगी
मेवे, फलों, नारियल से तोली गई श्रीमंत
श्रीमंत को अनेक जगह पर मेवे, मिठाई, फल और नारियल से भी तोला गया। कमलागंज में भी उन्हें मेवे से तौला गया।
हकदार भी हैं श्रीमंत
वास्तव में श्रीमंत इस स्वागत सत्कार की हकदार भी हैं। उन्होंने नगर को स्वारने के हर प्रयास एक आयरन लेडी की तरह किए हैं। पानी, सड़क, खेल, बिजली सभी तरफ बराबर ध्यान दिया है। आज हुए स्वागत से उन्हें नई ऊर्जा मिलना तय हैं और शिवपुरी के विकास को तेज गति। ऐतिहासिक स्वागत के लिए श्रीमंत आपको धमाका संपादक विपिन शुक्ला और टीम की तरफ से बधाई, जन जन का आभार।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें