शिवपुरी। पिपरसमा कृषि उपज मंडी की टीन शेड जरा सी हवा में जमीन पर आ गिरी। गनीमत रही की किसी को चोट नहीं आई। करोड़ों की लागत से तैयार इस मंडी में काम की क्वालिटी कितनी घटिया हैं ये हम पहले भी देख चुके हैं जब प्याज से भरा एक ट्रक निकला तो मंडी की सीसी सड़क धसक जाने से उसके पहिये जमीन में घुस गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें