शिवपुरी। अक्षय कुमार सिंह कलेक्टर, जिला शिवपुरी ने दिनांक 20 मई 2022 को एक आदेश जारी किया है जिसमें नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव के दृष्टिगत समस्त अधिकारी व कर्मचारियों के समस्त अवकाश पर रोक लगा दी है। जिन अधिकारी या कर्मचारियों के पूर्व में अवकाश स्वीकृत किये गये हैं, उनके अवकाश भी तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाते है। आदेश दिनांक के पश्चात जिले में कोई भी अधिकारी अधोहस्ताक्षकर्ता की स्वीकृति बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। अवकाश अथवा मुख्यालय छोड़ने के लिए अपर कलेक्टर (विकास) उमेश कुमार शुक्ला को अधिकृत किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। कलेक्टर सिंह ने कहा कि प्रदेश में नगरीय निकार्यो एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 शीघ्र ही कराये जाने के निर्देश जारी हुए हैं जिनकी युद्ध स्तर पर तैयारियां अपेक्षित है। अतः एतद् द्वारा आदेशित किया जाता कि निर्वाचन की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए अवकाश संबधी उक्त आदेश का अनिवार्य रूप से पालन करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें