शिवपुरी। भगवान परशुराम मंदिर निर्माण एवं श्री तुलसी आश्रम के जीर्णोद्धार एवं संस्कृत महाविद्यालय का भूमिपूजन एवं सिलान्यास गत दिवस संतो द्वारा विधि विधान से विप्र बंधुओं एवं धर्म प्रेमियो की उपस्थिती में बड़े ही हर्षोल्लास से एवं आनंदमयी महौल में किया गया।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा एवं महासचिव राजकुमार सरैया ने बताया कि गत दिवस भगवान परशुराम मंदिर निर्माण एवं श्री तुलसी आश्रम का जीर्णोद्धार, संस्कृत महाविद्यालय का भूमिपूजन एवं सिलान्यास, कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री रामदास जी महाराज ददरौआ सरकार एवं विशिष्ट अतिथि महन्त श्री राजभजन दास जी महाराज सिद्धेश्वर धाम ग्वालियर, कार्यक्रम अध्यक्ष महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री पुरूषोत्तम दास जी महाराज, वाणगंगा धाम के नारायण दास जी महाराज के कर कमलों द्वारा विधि विधान से किया गया। भूमि पूजन एवं सिलान्यास कार्यक्रम में पोहरी विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी प्रमुख रूप उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रामजानकी दरवार की पूजा अर्चना कर जानकी सेना संगठन म.प्र. द्वारा सुदंरकाण्ड का पाठ कर किया गया। आयोजन के दौरान भगवान परशुराम मंदिर के निर्माण एवं आश्रम के जीर्णोंद्धार के लिए परशुराम निर्माण समिति के अध्यक्ष डाॅ. ए.एल शर्मा ने एक लाख का चैक मंच से समिति को सौंपा, ददरौआ धाम आश्रम से एक लाख रूपये एवं डाॅ.एस.के.पुराणिक द्वारा एक लाख रूपये, दिलीप मुदगल एक लाख पच्चीस हजार रूपये तथा नंदकिशोर त्रिवेदी के सुपुत्र धर्मेन्द्र त्रिवेदी ने एक लाख इक्कीस हजार रूपये धमार्थ हेतू सहयोग की घोषणा मंच से की। इक्यावन हजार रूपये का सहयोग लखनलाल शर्मा फोरेस्ट, श्रीमती सुमन भार्गव, रामदयाल जैन द्वारा प्रथक प्रथक किया जायेगा। भोजन व्यवस्था डाॅ. ए.एल.शर्मा एवं टेंट व्यवस्था दिलीप मुदगल द्वारा की गई। मंदिर का निर्माण एवं आश्रम का जीर्णोद्धार का कार्य शिवकुमार शर्मा नोहरी द्वारा किया जाएगा। पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार कैलाश दुवे एवं शहर अध्यक्ष डाॅ.बी.के. शर्मा द्वारा किया गया।मंच का संचालन महावीर मुदगल एवं सुनील उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रसादी भोजन उपरान्त कार्यक्रम का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें