Responsive Ad Slot

Latest

latest

कोलारस पुलिस ने बङी मात्रा में जप्त की स्मैक

सोमवार, 16 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
कोलारस। नशा विरोधी अभियान में दिनांक 16.05.2022 को कोलारस पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। शाम को थाना कोलारस के उनि बैजनाथ मिश्रा अपने दल बल के साथ जगतपुर तिराहे पर बाहन चैकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक काले रंग की अपाचे पर लुकवासा तरफ से एक व्यक्ति कोलारस मे बेचने अपने साथ स्मैक लेकर आ रहा है। जिस पर से चैकिंग और सख्ती से की जाने लगी तभी शाम करीब 6 बजे लुकवासा तरफ से एक अपाचे मो.सा. से एक युवक आता दिखाई दिया जिसे घेरकर रोका और उस व्यक्ति का हुलिया तथा मो.सा. की पहचान मुखबिर द्वारा बताये अनुसार मिलान होने से उस व्यक्ति से उनि बैजनाथ मिश्रा ने उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अंकित शर्मा पुत्र गोविंद शर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम अटरूनी चौकी लुकवासा थाना कोलारस हाल निवासी गायत्री कांलोनी कोलारस बताया। जिस पर पूर्ण संदेह होने पर समस्त पुलिस बल द्वारा अंकित शर्मा से अपनी जैबो की तलाशी देने के लिये कहा गया तो अंकित शर्मा ने   पैंट की दाहिनी जैव से एक मोबाईल और पांलीथिन मे लिपटी पाउडर नुमा सफेद पदार्थ को निकाला जिसके संबंध में अंकित शर्मा से पूछे जाने पर उसने उक्त पाउडर नुमा सफेद पदार्थ स्मैक होना बताया जिसे सूंघकर चखकर देखने पर उक्त पदार्थ मादक द्रव्य स्मैक ही होना पाया गया। जिसकी तौल कराई जाने पर इस स्मैक का बजन 60 ग्राम होना पाया गया जिसे आरोपी अंकित शर्मा से विधिवत जप्त किया गया। आरोपी का यह क्रत्य धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का होने से आरोपी अंकित शर्मा के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अंतराष्ट्रीय बाजार मे उक्त जप्त शुदा 60 ग्राम स्मैक की कीमत करीब 8 से 10 लाख रूपये तक होना अनुमानित की गई है। आरोपी अंकित शर्मा से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही से कोलारस क्षेत्र मे स्मैक की सप्लाई चैन की कमर टूट सकती है। उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश चंदेल के निर्देशानुसार एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण भुरिया के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. कोलारस श्री बिजय कुमार यादव के नेतृत्व मे चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान की सफलता है जो टी. आई. कोलारस मनीष कुमार शर्मा के निर्देशन मे उनिनिरीक्षक बैजनाथ मिश्रा, सउनि. नईम खाँन,प्र.आर.119 भूपेन्द्र सिंह, प्र. आर. 475 नरेश दुवे आर0 1035 सौरभ पचौरी आर0 958 अनिल जादौन, आर. 874 प्रभजोत सिंह, आर.88 पुष्पेन्द्र रावत आर. चालक 926 बलराम मोगिया की तथा सउनि. प्रवीण त्रिवेदी ए.डी. प्रभारी एवं उनकी टीम की प्रमुख भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129