
राजस्व निरीक्षक प्रीति रावत व पटवारी सुबोध तिवारी के साथ मारपीट के आरोपी पकड़ने को लेकर दिया ज्ञापन
शिवपुरी। तहसील करैरा जिला शिवपुरी के ग्राम कुठीणामढ में दिनांक 07 /05/22 को सीमांकन के दौरान राजस्व निरीक्षक सुश्री प्रीति रावत और पटवारी सुबोध तिवारी के साथ असामाजिक तत्वो द्वारा की गई मारपीट ,शासकीय कार्य मे बाधा, शासकीय दस्तावेज फाड़ने आदि अपराध घटित किया गया है।जिसमे आरोपियों पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो रही है। आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु आज दिनांक 09 -05-2022 को जिला अध्यक्ष पटवारी संघ शिवपुरी नरेन्द्र जाटव के आह्वान पर ,जिले के सैकड़ो पटवारी एवं समस्त राजस्व निरीक्षक कलेक्टर को ज्ञापन देने उपस्थित हुए।ज्ञापन देने बालो में प्रमुख आर आई संघ जिलाध्यक्ष नीतेंद्र श्रीवास्तव, सचिब धीरज परिहार, प्रीति रावत, विनोद सोनी,महेंद्र कोरकू आदि समस्त आर आई ,एवं पटवारी संघ से अवधेश शर्मा,अनिल भागोरिया विद्रोही,गिर्राज हिंडोलिया, जयकुमार दुबे,राहुल शर्मा,सौरभ शर्मा,अमित शर्मा, मनोज निगम, राजबहादुर, मुकेश,जगदीश चंदेल दीपक धाकड़,अनिल सोनी,मनीष गर्ग आदि सैकड़ो पटवारी उपस्थित रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें