दतिया। मां पीतांबरा के प्रकाटय दिवस पर नगर में पहलीबार हुआ ऐतिहासिक आयोजन मिसाल बन गया है। लोग आज भी उस पल को यादों में सजोकर रोमाचित हो जाते हैं। दतिया दिवस के मौके पर तीन दिवसीय आयोजन के क्रम में चार मई 2022 स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया। इस बड़े आयोजन का श्रेय कद्दावर और हरफनमौला गृहमंत्री डॉक्टर नरोतम मिश्रा को जाता है। यही वजह रही की रविवार को दतिया में इस आयोजन की सफलता के बाद उनका आभार प्रकट करने एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गृहमंत्री डॉक्टर मिश्रा शामिल हुए। उन्होंने लिखा की आज दतिया में संत कंवरराम धाम
पहुंचकर दतिया गौरव दिवस के शुभ अवसर पर ऐतिहासिक नव परंपरा विशाल माई की शोभायात्रा के आभार एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुआ।
इस अवसर पर सिंधी समाज के द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत के लिए धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें