केरल, असम में बाढ़ से हालात खराब
शिवपुरी के लोगों को इसलिए भी डर लग रहा है कि असम और केरल सहित अन्य इलाकों में जोरदार बारिश के बाद बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बीते साल की बात करें तो शिवपुरी में चंद घंटों की लगातार बारिश ने कई लोगों के घर में पानी भर दिया था। बाढ़ के हालात बन गए थे। लोगों को रेस्क्यू करके निकालना पड़ा था। यह हालात तब बने थे जब नालों की सफाई हो गई थी।
कब उठाओगे ठोस कदम
शहर के जागरूक लोगों का कहना है कि मानसून आने को है लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं जिससे गंभीर खतरा पैदा हो सकता है आज भी जब अचानक से बारिश की शुरुआत हुई तो हो कई इलाकों में पानी भर गया।
साल भर से मेंटीनेंस, फिर भी बिजली गुल
नगर में बिजली कंपनी साल भर से मेंटीनेंस करती आई हैं फिर भी आज जरा देर बारिश आई तबसे घंटों बिजली गुल हैं।
मेले में थी भीड़, बारिश आई तो छुपते फिरे

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें