Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अलर्ट: नालों के साथ नालियों में भरा है कचरा, पहली बारिश में कमलागंज सड़क पर आया पानी, मेले में अफरा तफरी, नगर अंधेरे में

रविवार, 22 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। रविवार की शाम शहर में जोरदार ढंग से बारिश हो गई। कुछ ही देर पानी बरसा लेकिन जिला प्रशासन के इंतजामों की पोल खुलती नजर आई। नगर पालिका के नालों में गंदगी साफ नहीं हुई है जिससे बारिश में क्या हालात होंगे इसका तो अभी इंतजार करना पड़ेगा लेकिन नालियों में भरी गंदगी के चलते कई इलाकों में पानी भर गया। शहर के कमलागंज इलाके में बाबू क्वाटर को जाने वाली सड़क पर नालियों की सफाई ना होने से बारिश का पानी सड़क पर आ गया। आवागमन थम गया। यह वही इलाका है जहां पिछली दफा भी नाली जाम होने से बारिश का पानी लोगों की दुकानों और घरों में भर गया था। वाहन डूब गए थे। नगर पालिका ने इससे कोई सीख नहीं ली और साल भर हाथ पर हाथ रखे बैठे रही अब फिर से मानसून ने दस्तक देना शुरू कर दी है जिससे हालात खराब हो सकते हैं। इधर दूसरी तरफ सावरकर उद्यान के समीप थीम रोड के एक हिस्से में पानी भरा नजर आया। पानी की ठीक से निकासी ना होने के चलते यहां वाहन चलाने में भी परेशानी हुई। वर्मा कॉलोनी से लेकर कई इलाकों में पानी से परेशानी के समाचार मिल रहे हैं। सबसे बड़ी मुसीबत शहर के नालों में गंदगी का होना है जिसे लेकर मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने नगर पालिका को साफ चेतावनी दी थी कि अति शीघ्र नालों की सफाई करवाई जाए लेकिन नगर पालिका ने गंभीरता नहीं दिखाई। अब बारिश के हालात बनने लगे हैं जिससे स्थिति विस्फोटक हो सकती है।
केरल, असम में बाढ़ से हालात खराब 
शिवपुरी के लोगों को इसलिए भी डर लग रहा है कि असम और केरल सहित अन्य इलाकों में जोरदार बारिश के बाद बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बीते साल की बात करें तो शिवपुरी में चंद घंटों की लगातार बारिश ने कई लोगों के घर में पानी भर दिया था। बाढ़ के हालात बन गए थे। लोगों को रेस्क्यू करके निकालना पड़ा था। यह हालात तब बने थे जब नालों की सफाई हो गई थी। 
कब उठाओगे ठोस कदम
शहर के जागरूक लोगों का कहना है कि मानसून आने को है लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं जिससे गंभीर खतरा पैदा हो सकता है आज भी जब अचानक से बारिश की शुरुआत हुई तो हो कई इलाकों में पानी भर गया। 
साल भर से मेंटीनेंस, फिर भी बिजली गुल
नगर में बिजली कंपनी साल भर से मेंटीनेंस करती आई हैं फिर भी आज जरा देर बारिश आई तबसे घंटों बिजली गुल हैं।
मेले में थी भीड़, बारिश आई तो छुपते फिरे
आज रविवार के चक्कर में मेले में भीड़ थी। अचानक बारिश आई तो लोगों को दुकानों में छूपना पड़ा। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129