शिवपुरी। जिस तरह आइना झूठ नहीं बोलता ठीक वैसे ही तस्वीर भी झूठ नहीं बोलती। ये तस्वीर नगर पालिका की लापरवाही को उजागर करती हैं। नगर के ठीक बीच में राठौर मोहल्ला गर्ल्स स्कूल के ठीक पास ये कचरे का ढेर मौजूद हैं। अघोषित कचरा डंप स्टेशन। यहां के निवासी प्रवीण पांडे, साहिल कुरेशी, महेश राठौर आदि ने कलेक्टर अक्षय सिंह से गुहार लगाते हुए कहा की साहब नगर पालिका का तो भगवान मालिक हैं। लेकिन जब तक आप प्रशासक हो तब तक रोज यहां की सफाई करवाते रहिए। जिससे आम जिंदगी गंदगी के बीच न रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें