Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर:चिकित्सा मंत्री सारंग ने कहा 'शिवपुरी से रेफर रोकने मेडिकल कॉलेज में ट्रॉमा के साथ कैथ लेब खोलेंगे', 'टेंडर फैल नहीं आएगी मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन'

रविवार, 8 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग रविवार को शिवपुरी पहुंचे चित्रगुप्त जयंती के मौके पर नगर में अभा कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित शोभायात्रा सहित विभिन्न आयोजन में बतौर मुख्यमंत्री शामिल होने आए चिकित्सा मंत्री सारंग ने कार्यक्रम में शामिल होने से पहले ग्वालियर से अपनी यात्रा शुरू की। इस दौरान उन्होंने वहां के मेडिकल कॉलेज सहित स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न मसलों पर बैठक की और कमिश्नर को निर्देशित किया जबकि शिवपुरी आने के बाद मेडिकल कॉलेज में उन्होंने मैराथन बैठक ली। मेडिकल कॉलेज के डीन अक्षय निगम ने उन्हें विस्तार से जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर एसपी राजेश सिंह चंदेल, राज्य मंत्री दर्जा नरेंद्र बिरथरे, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी सहित मेडिकल कॉलेज की टीम मौजूद रही। मेडिकल कॉलेज का बजट स्वास्थ्य मंत्री सारंग की मौजूदगी में स्वीकृत कर दिया गया जबकि कई अन्य निर्णय भी बैठक के दौरान लिए गए हैं। जब मंत्री सारंग से मीडिया ने पूछा कि शिवपुरी से 2 फोरलेन गुजरे हैं जिसके नतीजे में दुर्घटना अधिक होती हैं ऐसे में यहां न्यूरो सर्जन नहीं है और न ही कार्डियक सर्जन है। तो मंत्री सारंग ने बताया कि शिवपुरी का मेडिकल कॉलेज नया है और नियम से उसे स्नातकोत्तर यानी पीजी के लिए अभी इंतजार करना होगा। 2023 में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी पीजी के लिए अप्लाई करेगा उसके बाद जब यहां पीजी के छात्र प्रवेश लेंगे और वह 1 साल अध्ययन कर लेंगे उसके बाद ही यहां न्यूरो से संबंधित विंग स्टार्ट की जा सकेगी। लेकिन तब तक जिला अस्पताल शिवपुरी व मेडिकल कॉलेज से गंभीर मामलों के मरीजों को रेफर न करना पड़े इसके लिये हम यहां ट्रॉमा सेंटर के साथ कैथ लेब की शुरुआत करेंगे। जिससे यह समस्या जाती रहेगी। 
मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक की शुरुआत 1 महीने में: डींन निगम
मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक की शुरुआत 1 महीने में होने की बात मेडिकल कॉलेज के डीन निगम ने मंत्री सारंगी के समक्ष कही। हालांकि यह देखना होगा कि 1 महीने में शुरू होती है अथवा नहीं।
राजू बाथम ने पुछा सिटी स्कैन मशीन कब तक
जब बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने मेडिकल कॉलेज की सिटी स्कैन को लेकर सवाल किया तो मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए बहुप्रतीक्षित सीटी स्कैन की मशीन अब नहीं आएगी क्योंकि प्रदेश स्तर से जिस व्यक्ति को कोरोनाकाल में टेंडर दिया उसने सप्लाई से इंकार कर दिया। कोर्ट के दखल के बाद प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सीटी स्कैन मशीन लगाने के लिए ठेका दिया गया था वह निरस्त हो गया है यानी कि साफ है कि अब मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन नहीं आएगी हालांकि उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि शिवपुरी के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगी है इसलिए राहत की बात है।
साहब घटिया है जिला अस्पताल की सीटी स्कैन
 लेकिन बता दें कि बैठक के ही दौरान मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर ने जो जानकारी दी वह महत्वपूर्ण है। डॉक्टर का कहना है कि जिला अस्पताल शिवपुरी में जो सीटी स्कैन की मशीन लगी है वह गुणवत्तापूर्ण नहीं है। बेहद हल्की क्वालिटी की है। उन्होंने वह मानक भी बताया जो  मरीजों के लिए सीटी स्कैन बेहतर लाने के लिए आवश्यक है, लेकिन उस मशीन उस दर्जे की नहीं है। डॉक्टर की इस बात पर मंत्री ने चुप्पी साधे रखी। सवाल यह है कि क्या जिला अस्पताल की मशीन बदली जाएगी ?
मनोरंजन भवन व कैंटीन खुलेगी, मरीजों को मिलेगा भोजन
बैठक से बाहर निकलकर मंत्री ने मीडिया से बात की। कहा कि आज तय हुआ है कि मेडिकल कॉलेज में कैंटीन खुलेगी। जिससे मरीजों को भोजन मिलेगा। साथ ही रिक्रिएशन सेंटर मनोरंजन भवन, ई लाइब्रेरी, ऑडोटोरियम भवन, स्टाफ के लिये क्वार्टर भी बनाये जाएंगे। 
किया निरीक्षण
मंत्री सारंग ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी किया। उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार विपिन शुक्ला, संजीव बाँझल, परवेज खान, देबू समाधिया, भोपाल से नीरज श्रीवास्तव, अजय सक्सेना, राहुल अस्थाना, भूपेंद्र नामदेव, छोटू, संतीष निगम, सतीश श्रीवास्तव, प्रभात मिश्रा, ऋषभ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129