कोलारस। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कॉलेज चलो अभियान का प्रारंभ शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातक महाविद्यालय कोलारस शिवपुरी के प्राचार्य डॉ आर एस ठाकुर द्वारा किया गया।
कॉलेज चलो अभियान के प्रभारी प्रो वाय के राय के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में पदस्थ अतिथि विद्वान डॉ रामजी दास राठौर ने हेप्पी होम हायर सेकेंडरी स्कूल कोलारस के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन की उच्च शिक्षा विभाग की योजनाओं के बारे में परिचय कराया गया तथा ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई।
डॉ रामजी दास राठौर ने विद्यार्थियों को बताया कि उच्च शिक्षा में बेहतर भविष्य के लिए हमें नियमित रूप से महाविद्यालय द्वारा प्रदान की गई सेवाओं को लेना चाहिए ताकि हम अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें।
इस अवसर पर हैप्पी होम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य संजय श्रीवास्तव के साथ महाविद्यालय में कार्यरत राहुल त्यागी एवं विद्यार्थियों के पालक भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें