शिवपुरी। हमारे देश भारत की बात ही निराली है। हर मुश्किल का हल हम भारतीय ढूंढ ही लेते हैं। अब देखिये न आगरा से शिवपुरी के बीच फोरलेन पर दौड़ती इस तूफान जीप में लगे कूलर को। यह है 42 डिग्री तापमान के बीच भरी गर्मी से निपटने की जुगाड़, शायद यही सोचकर इसमें कूलर फिट किया गया है। धमाका ने जब जीप चालक से पूछा कि यह देशी जुगाड़ किसलिए तो उसने बताया कि तूफान की लंबाई अधिक है इसलिए पीछे के यात्रियो को गर्मी लगती है। जब से कूलर लगाया है तब से यह आराम की सवारी हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें