
डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी शिवपुरी के दो मुईथाई ( बॉक्सिंग) खिलाड़ियों का डब्ल्यूएमसी एमपी स्टेट रैंकिंग में चयन
शिवपुरी। जिला मुईथाई संघ शिवपुरी की महासचिव श्रीमती रंजना डांडे ने जानकारी देते हुए बताया की भोपाल में दिनांक 30 अप्रैल से 1 मई 2022 तक प्रथम डब्ल्यूएम सी इंडिया मुईथाई एमपी स्टेट रैंकिंग सीरीज का आयोजन किया जा रहा है यह पूरी प्रतियोगिता मध्य प्रदेश मुईथाई एसोसिएशन समिति के अध्यक्ष आशुतोष दधीचि एवं महासचिव राजेश मालवीय के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी इस डब्ल्यू एम सी स्टेट सीरीज में जिला शिवपुरी से दो मुईथाई खिलाड़ियों का चयन फिजिकल कॉलेज शिवपुरी पर शिवपुरी के मुईथाई बॉक्सिंग के कोच हितेंद्र सिंह डांडे ने 28 अप्रैल को किया चयन के समय मुईथाई के वरिष्ठ खिलाड़ी कुलदीप शाक्य ,चंद्रदीप सिंह डांडे ,करण रजक ,समीर प्रजापति ,पारस शिवहरे, उपस्थित थे चयनित खिलाड़ियों के नाम अरुण रजक 57 पॉइंट 90 केजी ,उत्तम नेवार 60 केजी वजन में खेलेंगे जिला शिवपुरी के दोनों खिलाड़ियों का स्टेट डब्ल्यू एम सी में चयनित होने पर फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री जगदीश मखमाना सर एवं स्पोर्ट्स ऑफिसर लेक्चरार श्री आर के सर एवं जिला मुईथाई बॉक्सिंग संघ शिवपुरी एवं डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी शिवपुरी के समस्त पदाधिकारियों ने एवं शहर वासियों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें