शिवपुरी, 17 मई 2022। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया आज भोपाल जाने से पहले कई कार्यक्रम में शामिल हुईं।
बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में भाग लिया
जिला कोर कमेटी की इस बैठक में मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया, महेंद्रसिंह सिसौदिया शामिल हुए। बता दें की मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होने है। चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है। इसके तहत जिला कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खेल युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, पंचायत मंत्री महेंद्रसिंह सिसौदिया के साथ जिलाध्यक्ष राजू बाथम, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सुरेश राठखेड़ा, प्रहलाद भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, महामंत्री सोनू बिरथरे, गगन खटीक, पृथ्वीराज जादौन मौजूद रहे।
महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम में हुई शामिल
गौशाला आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 16 में श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं के तृतीय जन्मोत्सव कार्यक्रम एवं कन्या पूजन तथा आंगनवाड़ी भवनों के शिलान्यास कार्यक्रम में
भाग लिया। इस मौके पर खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि आंगनबाड़ी गोद लेकर बच्चों की निर्मल मुस्कान का सहारा बनें। उन्होंने एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी अभियान के तहत शिवपुरी स्थित बाल शिक्षा केंद्र (आंगनवाड़ी केंद्र) को गोद लेकर क्षेत्र को सुपोषण युक्त बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि बाल शिक्षा केंद्र मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप मेंस्थापित हो। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को गोद लेकर मध्यप्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने में सफलता मिलेगी। आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने से आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य तथा सुविधाओं पर ध्यान दिया जा सकेगा।
आंगनबाड़ी भवनों का किया शिलान्यास
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने 93 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले 10 आंगनवाड़ी भवनों का शिलान्यास किया। जिसमें आंगनवाड़ी केन्द्र नोहरीकलां, बूढीबरोद क्रमांक-दो, मझेरा, पिपरसमां क्रमांक-दो, टोंगरा क्रमांक-तीन, नागुली, मजरा अमरपुरा, हिम्मतपुर, नावली, पडोरा क्रमांक-दो शामिल है।
श्रीमंत ने हितग्राहियों को प्रमाण-पत्रों का वितरण कर सम्मानित किया
मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने लाडली लक्ष्मी जन्मोत्सव कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाणपत्र, 6वीं, 9वीं एवं 11वीं में जाने वाली बालिकाओं को छात्रवृति स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये। लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले हितग्राहियों में आबदा बानो, रश्मि शाक्य, अशनी पाल, आईशा बानो एवं काव्या कुशवाह शामिल है। इसके साथ ही स्वप्निल यादव को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण तथा श्रीमती रूकसार बानो, आनंद रावत, विशाल जाटव, राहुल परिहार, रविन्द्र गुर्जर, धरमवीर को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हुई सम्मानित
श्रीमंत सिंधिया ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली सुपोषण सखी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली कार्यकर्ताओं में नर्मदा शाक्य, कमलेश जाटव, अंजना लोधी, गायत्री कुशवाह, शिवकुमारी खन्ना, रजनी सेन, पुष्पा राठौर, सीमा ओझा शामिल है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में राज्यमंत्री दर्जा श्री प्रहलाद भारती, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, महिला एवं बाल विकास के डीपीओ श्री देवेन्द्र सुन्दरियाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा लाभांवित हितग्राही मौजूद रहे। 8 घंटे 100 मंच पर स्वागत के लिए आप सभी की आभारी हूं
नगर की परिणय वाटिका में थीम रोड लोकार्पण के दौरान हुए मंत्री श्रीमंत के अभूतपूर्व स्वागत के बाद एक हार्दिक आभार कार्यकम नगर की परिणय वाटिका में आयोजित किया गया। जिसमें मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि 8 घंटे 100 मंच पर स्वागत के लिए आप सभी की आभारी हूं। वह भी 24 घंटे के अंतराल में की गई तैयारियों के साथ आपने जो प्यार दिया वह अविस्मरणीय है। श्रीमंत ने कहा की बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता यह करिश्मा कर सकता है जो कल दिखाई भी दिया। मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी एवम केपी परमार को तैयारियों की रूपरेखा बनाने को लेकर उनकी पीठ भी थपथपाई। श्रीमंत को वे बाक बात के लिए पहचाना जाता है या ये कहिए साफ दिल के लोग ऐसा कर पाते हैं सो उन्होंने कहा की राजनीति में काम करने वालों की कदर है कल जब बार बार मंच पर जाना फिर लौटकर नीचे आना पड़ा तो थी ख्याल आया कि जो ऊपर जाता है वह कभी नीचे भी आ सकता है। इसलिए कठोर परिश्रम से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए।जिला पंचायत से लेकर नपा तक जीते बीजेपी
उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा की बीजेपी को जिला पंचायत, नपा में सभी जगह विजय हासिल करनी है। हम सभी साथ मिलकर यह काम करेंगे। यही बात बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने भी कही।
स्नेह भोज किया श्रीमंत ने
कार्यक्रम में श्रीमंत ने प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया, मंत्री सुरेश राठखेड़ा, गगन खटीक, सुशील रघुवंशी, सोनू विरथरे, राजू बाथम आदि के साथ स्नेह भोज किया। यहां संदीप जैन, बीजेपी नेता तेजमल सांखला, सौरभ सांखला, हैप्पी भार्गव आदि केंद्र में रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें