दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक दूल्हे का अपनी खुद की शादी में डांस का वीडियो जबरदस्त पापुलर हो रहा है। दूल्हे भाई ने ऐसा ताबड़तोड़ डांस किया है की शकीरा देख ले तो शरमा जाए। अब तक हमने शादी में चाचा ताऊ का नागिन डांस देखा है तो कभी कभी बाराती ऐसा डांस करते हैं जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है। लेकिन हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में बाराती नहीं बल्की खुद ही दूल्हा नाच रहा है। वो भी ऐसे झूमकर डांस कर रहा है जिसे देख बारती भी शरमा जाते हैं और खिलखिलाकर हंसने लगते हैं। पास खड़ी महिलाएं भी साड़ी का पल्लू पकड़ हंसने लगती हैं। शादी का ये डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। शकीरा को पीछे छोड़ दिया
वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा भइया ने तो शकीरा को ही पीछे छोड़ दिया है। तो वहीं एक यूजर ने लिखा ये कैसा डांस था अपनी शादी में ऐसा डांस कौन करता है। इतना ही नहीं एक यूजर ने लिखा ये डांस की नई फॉर्म है क्या ? या विदेश से सीख के आए हो भइया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें