Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका: बारिश के बीच ओले गिरे, थीम रोड पर ऐसे गिरे ओले, देखिए

सोमवार, 23 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले में बीती शाम से जोरदार बारिश हो रही है रात को 12 बजे तक बारिश हुई थी आज सुबह से फिर आसमान पर बादल छाकर बारिश हो रही है लेकिन शाम को मौसम ने एक बार फिर यू-टर्न ले लिया। ओला बारी होने लगी। बड़े साइज के ओले तेज आवाज के साथ ही जब जमीन पर गिरे तो लोग घरों से लोग बाहर निकल आए। लेकिन ओलों के तीखे तेवर देखकर उन्हें घर में दुबकना पड़ा। बाजार में जो लोग सड़क पर दो पहिया वाहन से जा रहे थे उन्हें भी ओलों से बचने के लिए छुपते हुए देखा गया। नगर के थीम रोड पर वाहनों के प्रकाश के बीच धमाका ने जब ओलों को कैमरे में कैद किया तो वह नजारा कुछ इस तरह से दिखाई दे रहा था।
पूरी सड़क पर ओले बिछे हुए नजर आ रहे थे। नगर की नवाब साहब रोड, स्टेडियम के पास जमकर ओले गिरे।
हॉकी कोच वकार रोहिला को जीप रोककर पेड़ के नीचे रुकना पड़ा।
लगातार बारिश के बाद निचले इलाकों में हालात खराब होना शुरू हो गए हैं। जिन इलाकों की नालियां और नाले अब तक चौक हैं वहां पानी सड़कों पर बहने लगा है। नगरपालिका की मुश्किल बढ़ती दिखाई दे रही है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में हवा के साथ तेज बारिश ने आज मुश्किल खड़ी कर दी है। उधर केरल और असम में भी जोरदार बारिश के बीच बाढ़ के हालात हैं। प्रकृति के असंतुलन और एकाएक बदलते तेवरों के बीच क्या हो जाए कुछ भी कहना मुश्किल है। इसलिए अपनों की खबर लेते रहिए। इधर बारिश के बीच शिवपुरी का तापमान 42 डिग्री से घटकर 29 डिग्री पर आ गया है। हवा में ठंडक घुल गई है यह ठंडक कितने दिन रह पाएगी कहना मुश्किल है लेकिन गर्मी से राहत पाकर लोग खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि 25 मई से 2 जून के बीच भी नोतपा है। देखना होगा कि उसके अरमानों पर पानी फिरेगा या फिर गर्मी हावी होकर अपने रौद्र रूप में आयेगी। जिले में बारिश 15 जून के बाद आमद दर्ज कराती रही है इसलिए इसे प्री मानसून या फिर मौसम के बदलते मिजाज का नतीजा कहा जा सकता है। अभी मानसून की बारिश का हमको इंतजार करना होगा।
बिजली बार-बार हो रही गुल 
इधर साल भर बिजली कंपनी ने मेंटीनेंस के बड़े-बड़े दावे किए हैं लेकिन कल जरा सी बारिश के बीच बिजली कंपनी का समीकरण बिगड़ गया है। शहर का कोई इलाका ऐसा नहीं है जहां बिजली गुल नहीं हुई आज तो दिन भर बिजली का आना-जाना लगा रहा। पल पल में बिजली आ जा रही है। लोगों के इनवर्टर जवाब दे गए हैं। बिजली कंपनी ने किस तरह का मेंटीनेंस किया यह समझ से परे है। बिजली कंपनी को जमकर कोसते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129