लगातार बारिश के बाद निचले इलाकों में हालात खराब होना शुरू हो गए हैं। जिन इलाकों की नालियां और नाले अब तक चौक हैं वहां पानी सड़कों पर बहने लगा है। नगरपालिका की मुश्किल बढ़ती दिखाई दे रही है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में हवा के साथ तेज बारिश ने आज मुश्किल खड़ी कर दी है। उधर केरल और असम में भी जोरदार बारिश के बीच बाढ़ के हालात हैं। प्रकृति के असंतुलन और एकाएक बदलते तेवरों के बीच क्या हो जाए कुछ भी कहना मुश्किल है। इसलिए अपनों की खबर लेते रहिए। इधर बारिश के बीच शिवपुरी का तापमान 42 डिग्री से घटकर 29 डिग्री पर आ गया है। हवा में ठंडक घुल गई है यह ठंडक कितने दिन रह पाएगी कहना मुश्किल है लेकिन गर्मी से राहत पाकर लोग खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि 25 मई से 2 जून के बीच भी नोतपा है। देखना होगा कि उसके अरमानों पर पानी फिरेगा या फिर गर्मी हावी होकर अपने रौद्र रूप में आयेगी। जिले में बारिश 15 जून के बाद आमद दर्ज कराती रही है इसलिए इसे प्री मानसून या फिर मौसम के बदलते मिजाज का नतीजा कहा जा सकता है। अभी मानसून की बारिश का हमको इंतजार करना होगा।
बिजली बार-बार हो रही गुल
इधर साल भर बिजली कंपनी ने मेंटीनेंस के बड़े-बड़े दावे किए हैं लेकिन कल जरा सी बारिश के बीच बिजली कंपनी का समीकरण बिगड़ गया है। शहर का कोई इलाका ऐसा नहीं है जहां बिजली गुल नहीं हुई आज तो दिन भर बिजली का आना-जाना लगा रहा। पल पल में बिजली आ जा रही है। लोगों के इनवर्टर जवाब दे गए हैं। बिजली कंपनी ने किस तरह का मेंटीनेंस किया यह समझ से परे है। बिजली कंपनी को जमकर कोसते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें