शिवपुरी। खेल सम्मान समारोह शिवपुरी कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह कलेक्टर शिवपुरी एवं श्री राजेश सिंह चंदेल एस.पी शिवपुरी के मुख्य आतिथ्य में शिवपुरी क्लब में आयोजित किया गया। आयोजन सचिव निखिल चौकसे ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य शिवपुरी में खेल के प्रति लोगों की जागरूकता को और बढ़ाना एवं उनको सम्मानित करना है। जिससे शिवपुरी में खेल गतिविधियो का संचार तेजी से हो इसी क्रम में सबसे पहले शिवपुरी फिजिकल कॉलेज में 100 से अधिक खिलाड़ियों का सम्मान पिछ्ले माह किया गया था। अभी इसी क्रम में 250 से अधिक खिलाड़ियों को सम्मान शिवपुरी क्लब में कल किया गया। जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, लॉन टेनिस, कराटे, फुटबॉल,योग,क्रिकेट स्केटिंग के लगभग 250 से अधिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने के बाद छोटे छोटे ननिहालो का उत्साह दुगना हो गया जब माननीय कलेक्टर एवं एसपी ने उनका उत्साहवर्धन किया। उसके बाद प्रशिक्षक गण का सम्मान किया गया जिसमें गिरीश मिश्रा क्रिकेट, अजय सांखला लॉन टेनिस, समीर खान कराटे, कमल सिंह बाथम क्रिकेट दीपक शर्मा फुटबॉल, राहुल नरवरिया हॉकी , मनीष राठौर योगा, अख्तर नज्मी कराटे एवं भव्यांश श्रीवास्तव को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं एसपी राजेश सिंह चंदेल द्वारा पांच फुटबॉल खिलाड़ी को जूते भेंट किए जिसे मिलने के बाद उनका उत्साह दुगना हो गया। उन्होने कहा हम एक दिन जरूर अपने देश का नाम रोशन करेंगे। अतिथियों ने इस सम्मान के आयोजन के लिए निखिल को बधाई दी। इस तरह के आयोजन से शिवपुरी में खेल की गतिविधिया निरंतर बढ़ेगी एवं उनके द्वारा पिछले 17 साल से बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस के क्षेत्र में जो विशेष योगदान शिवपुरी के खिलाड़ियों को दिया जा रहा है उसकी भी उन्होंने सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मंच का सफल संचालन गिरीश मिश्रा द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें