ग्वालियर। उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान विगत 25 वर्षो से ग्वालियर महानगर में खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को स्थानीय स्तर से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का आयोजित करने वाली प्रमुख संस्था है । संस्था ने अपनी स्थापना के 25वें वर्ष में खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ साहित्य के क्षेत्र में भी सहयोग प्रदान करने हेतु उद्भव साहित्यिक मंच की स्थापना की है । यह मंच खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की तरह ही साहित्य के क्षेत्र में भी विशिष्ट आयोजन करेगा ।
संस्था की गतिविधियों को लेकर संस्था के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं सचिव दीपक तोमर ने आज पत्रकारो से चर्चा करते हुये बताया कि उद्भव साहित्यिक मंच ने उच्च स्तरीय मासिक गोष्ठी का आयोजन प्रारंभ किया है । इसी कड़ी में दिनांक 07 मई 2022 को प्रातः 10.00 बजे बालभवन सभागार में संस्था के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र पाल सिंह कुशवाह द्वारा लिखित एवं म.प्र.साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित उपन्यास ’’बुआ का गाँव’’ का विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने माने साहित्यकार एवं पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव म.प्र.शासन श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव होंगे । अध्यक्षता नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री श्री ओ .पी.एस. भदौरिया करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह , निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल , मूधर्न्य साहित्यकार एवं श्री लाल शुक्ल राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त श्री महेश कटारे उपस्थित रहेंगे ।
उद्भव साहित्यिक मंच , उद्भव द्वारा आयोजित किये जाने नृत्य उत्सव उद्भव उत्सव की तरह साहित्य का अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम ग्वालियर में आयोजित करने जा रहा है जिसमें न केवल देश के बल्कि विश्व के तमाम देशों के विभिन्न भाषाओं के साहित्यकार शामिल होंगे । उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान एवं उद्भव साहित्यक मंच खेल , संस्कृति एवं साहित्य में नये आयाम स्थापित करेगा । आज की पत्रकार वार्ता में संस्था अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डे सचिव दीपक तोमर, सुरेन्द्र पाल सिंह कुशवाह, जगदीश गुप्त, मनोज अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, आलोक द्विवेदी, शरद सारस्वत, श्रीमती मनीषा जैन, राजीव शुक्ला, अमर सिंह परिहार, मोनू राणा आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें