द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी और समाज में एक अलग पहचान बनाने वाली वंदना गरीब बच्चियों की शादियों में बहुत मदद करती थी। धार्मिक स्वभाव की होकर दुःखी बीमार लोगो एवं पढ़ने वाले बच्चो बच्चियों की मदद भी करती थी। अनेक समाज सेवी संस्था से जुड़ी वंदना ने दस साल तक नगर पालिका की पार्षद बनकर जनता की सेवा की। उनके आकस्मिक निधन से समाज के लोग ही नहीं बल्कि उनके परिवारजन
श्रीमती दमियंती देवी (ताई सास) श्रीमती पुष्पलता शिवहरे (सास), राजेंद्र शिवहरे (पति), राम कुमार -ऊषा शिवहरे ( जेठ-जेठानी), रविंद्र- रेनु शिवहरे (देवर-देवरानी), संतोष-रश्मी शिवहरे (देवर-देवरानी), अनिल-करुणा शिवहरे (देवर-देवरानी) ,ज्योति -एकांश (पुत्री-दामाद) , तनुश्री शिवहरे (पुत्री), तरुण-नीलम शिवहरे (भतीजा-भतीजा बहू) हिना, कुशल, मंगल, वैशाली, चंदन,राघव अनुष्का, कृष्णिका, हिमांशी (भतीजे-भतीजी), राम्य, बेबी (नाती-नतनिन) उन्हें याद करते हैं और करते रहेंगे। धमाका टीम की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें