शिवपुरी। यदि सेवा और संस्कृति की पहचान कहीं देखने को मिलती है तो इसके लिए भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के अनुकरणीय कार्यों को देखकर यह प्रतीत होता है कि वाकई यह संस्था भारतीय संस्कारों की अमिट पहचान के रूप में पहचानी जाती है, सेवा और समर्पण के साथ किए गए कार्य हमेशा लोगों के हृदय में स्थान रखते है और भारतीय संस्कृति को संस्कारों के रूप में घर-घर तक अपने सेवा कार्यों से पहुंचाने का जो कार्य यह संस्था कर रही है वह वाकई अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणादायी है। उक्त उद्गार व्यक्त किए सीआरपीएफ सीआइएटी संस्थान के आईजी गिरीश कुमार शर्मा ने जो स्थानीय होटल में आयोजित समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के नवीन दायित्व ग्रहण समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान के कमाण्डेट सुरेश यादव रहे जबकि कार्र्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष युगल गर्ग ने की, शपथ विधि अधिकारी के रूप में प्रांतीय महासचिव सुधीर अग्रवाल सहित मंच पर कार्यक्रम संयोजक इंजी. पवन जैन होटल पी एस , संस्था के कॉर्डिनेटर हेमंत ओझा व संस्था के वर्तमान अध्यक्ष संजीव जैन कैपीटल, सचिव गणेश धाकड , कोषाध्यक्ष सुकेश मित्तल एवं निवृत्तमान अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंह भी मंचासीन रही। कार्यक्रम की शुरूआत मॉं सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया गया। सर्वप्रथम अतिथिद्वयों का संस्था अध्यक्ष संजीव जैन के द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन तरूण अग्रवाल व खुशबू जैन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन संस्था कोषाध्यक्ष सुकेश मित्तल के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न समाजसेवी संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण आदि मौजूद रहे।
वक्ताओं ने रखे विचार, शपथ विधि अधिकारी ने कराया दायित्व बोध
समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के दायित्व ग्रहण समारोह में विशिष्ट अतिथि कमाण्डेट सुरेश यादव ने कहा कि समाजसेवी गतिविधियों में संस्था के कार्य प्रशंसनीय है और हम भी सीआरपीएफ संस्थान में भी अनेकों ऐसे कार्य करते है जो इस तरह की संस्थाओं के द्वारा किए जाने वाले कार्यों से प्रेरित हुए होते है। इसके अलावा शपथ विधि अधिकारी प्रांतीय महासचिव सुधीर अग्रवाल के द्वारा वर्ष 2022-23 की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों का दायित्व ग्रहण कराते हुए दायित्व का बोध भी उन्हें कराया गया ताकि संस्था के उद्देश्यों के तहत सभी सेवा गतिविधियां की जा सके। इस दौरान संस्था के नवीन अध्यक्ष संजीव जैन कैपीटल के द्वारा अपने कार्यकाल में एक स्थाई प्रोजेक्ट पर कार्य किए जाने पर बल दिया गया और उसे सभी साथियों के साथ मिलकर पूर्ण किया जाएगा ऐसा आश्वासन सदन किया गया और परिषद के मुख्य प्रकल्प राष्ट्रीय समूह गान का प्रांतीय आयोजन शाखा शिवपुरी द्वारा कराए जाने का प्रयास करेंगे और परिषद के हित में नए आयाम स्थापित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें