शिवपुरी। मप्र जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण संघ जिला शिवपुरी ने कर्मचारियों की 19 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन सौंपा। प्रांतीय निकाय भोपाल के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संघ जिला शिवपुरी द्वारा आज दिनांक 25 मई 2022 को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में कर्मचारियों की 19 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य हर्षित के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन वाचन करते हुए जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य ने बताया 19 सूत्रीय मांगों में प्रमुख मांगे पुरानी पेंशन बहाल की जाए एवं पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए तथा संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए एवं 20 वर्ष सेवा पूर्ण होने पर पूर्ण पेंशन प्रदाय की जाए। ज्ञापन देते समय कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतेंद्र शर्मा पीडब्ल्यूडी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंद्रभान मौर्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय कुमार लोट उपाध्यक्ष भवानी सिंह लघु वेतन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओम प्रकाश कोली उपाध्यक्ष भगवती जाटव तहसील ब्लाक सचिव विनोद खटीक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप कटारे शिवपुरी ब्लॉक सचिव श्रीमती कल्पना शर्मा एवं कोषाध्यक्ष रुखसाना बानो हेमंत गिरेचर दर्शन बाथम दिनेश आर्मो आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें