शिवपुरी। भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का प्राकट्य महोत्सव अक्षय तृतीया 3 मई को बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पं.पुरूषोत्तम कांत शर्मा ने बताया कि अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम जी के प्राकट्य महोत्सव के दिन बड़े हनुमान मंदिर कत्थामिल पर सुबह 8 बजे चिरंजीवी भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना विधि विधान से कर महाआरती की जायेगी। जिसमें समाज के सभी घटक व संगठन शामिल होंगे। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन द्वारा सभी समाज बंधुओं से भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना तथा महाआरती में शामिल होकर परशुराम प्राकट्य महोत्सव को सफल बनाने की अपील की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें