एरोबिक्स पर भी थिरके दोनों दोस्त
कलेक्टर व एसपी ने इस दौरान दौड़ने से लेकर अन्य खेल स्पर्धा में भी भाग लिया लेकिन एरोबिक्स में उनका थिरकना लोगों को खूब भाया। साथ में जोगिंग, वाकिंग, योगा एवं स्टीचिंग भी कराया गया।इस कैंप में शिवपुरी शहर के तीनों थानों के साथ, यातायात पुलिस, पुलिस लाइन, एसपी ऑफिस का समस्त बल और महिला थाना, अजाक थाना भी शामिल हुआ।
कलेक्टर अक्षय ने कहा जो फिट हैं वही हिट है
कलेक्टर अक्षय ने कहा की काम के साथ सभी को फिटनेस पर जरूर फोकस करना चाहिए। इससे हम स्वस्थ रहते हैं और काम के लिए ऊर्जा भी मिलती है। उन्होंने कहा की असल जिंदगी में जो फिट हैं वही हिट है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें