दिल्ली। वाटसअप अपने फीचर्स में लगातार बदलाव करता आया है। इस बार जो बदलाव करने की तैयारी है वह ग्रुप एडमिन के लिये बेहद काम की है। अश्लील, भड़काऊ मेसेज या किसी तरह के आपत्तिजनक वीडियो को एडमिन सिर्फ देखने तक सीमित नहीं रहेंगे बल्कि उन्हें डिलीट भी कर सकेंगे। साथ ही एक ओर बदलाव समय को लेकर भी होने जा रहा है ग्राहक अब जब मर्जी अपना मेसेज डिलीट कर सकेंगे। बता दें कि वाटसअप को मेटा यानी फेसबुक ने 2014 में खरीद लिया था। 2022 में वाटसअप करीब 13 नए फीचर लेकर आ रहा है। इसका मकसद अपने ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाना और फेसबुक व इंस्टाग्राम की तरह रोचक फीचर लाना है। इनमें से कुछ फीचर पहले से android और ios प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध थे। हालांकि, कंपनी ने लॉन्चिंग डेट अभी नहीं बताई है, एक बार रोल आउट होने के बाद सारे फीचर कंपनी कुछ हफ्ते पहले लाए गए वॉयस मैसेजिंग टूल में शामिल कर देगी। अगर आपको नए-नए फीचर पहले चाहिए तो आप वाटसअप बीटा पर ट्रांसफर हो जाइए। कोई भी फीचर नॉर्मल आने से पहले बीटा में आ जाता है।
यह बदलाव की भी है तैयारी
जो नये फीचर आने वाले हैं उनमें मैसेज फॉरवर्ड करने की लिमिट एक की जा रही है। स्पैम को रोकने के लिए किसी मैसेज को फॉरवर्ड करने की लिमिट पांच लोगों तक ही थी। लोग तब भी 10 बार पांच-पांच करके 50 लोगों तक भेज देते थे। अब ये लिमिट कम करके एक की जा रही है, यानी एक व्यक्ति एक को ही फॉरवर्ड कर पाएगा।
कंपनी ग्रुप वॉयस कॉल के दौरान दिखने वाली स्क्रीन में कुछ बदलाव कर रही है। वाटसअप के फीचर में 32 लोगों को एक साथ वन-टैप वॉयस कॉलिंग कर सकेंगे। प्लेटफॉर्म ग्रुप कॉल के दौरान सभी ग्रुप मेंबर के लिए वॉयस वेवफॉर्म जोड़ रहा है। वॉयस वेवफॉर्म वॉयस नोट्स में ऊपर नीचे जाती लाइन होती हैं। इस डिजाइन में बदलाव तो कम है, लेकिन नया प्लेटफॉर्म देखने में एकदम अलग होगा। वाटसअप यूजर्स अब वॉयस मैसेज में पॉज और प्ले कर सकते हैं। पहले कोई दिक्कत या अलग से आवाज आने पर रिकॉर्डिंग रोककर फिर से शुरू करनी पड़ती थी। अब लंबा मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए हैंडफ्री मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। कोई परेशानी आने पर पॉज पर टच करके रिकॉर्डिंग रोक सकते हैं। फिर प्ले करके आगे की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। ये फीचर लंबे वॉयस रिकॉर्ड करने के लिए मददगार होगा। वॉयस मैसेज जहां पॉज किया वहीं रुका रहेगा। पहले पॉज करने के बाद अगर चैट से बाहर आ गए तो शुरू से वॉयस सुननी पड़ती थी, लेकिन अब एक बार में वॉयस मैसेज सुनने की जरूरत नहीं है। वॉयस मैसेज पॉज करके आप चैट से बाहर जा सकते हैं। वापस चैट में जाने पर वहीं से वॉयस सुनी जा सकती है जहां पर छोड़ी गई थी। यह फीचर लंबे समय तक वॉयस मैसेज सुनने में मदद करेगा।
फाइल अब 2GB तक भेज सकेंगे
वाटसअप केवल एक बार में 100MB फाइल शेयर करने की अभी अनुमति देता है। अब वाटसअप 2GB (गीगाबाइट) तक की फाइल ट्रांसफर करने की अनुमति देगा। इस नए फीचर से लोग किसी प्रोजेक्ट या वीडियो को आसानी से भेज सकेंगे।
वॉयस मैसेज पहले खुद सुन सकेंगे
अब वायस मेसेज रिकॉर्ड होने के बाद खुद सुना भी जा सकता है उसके बाद ऑडियो भेज सकते हैं। अभी तक वाटसअप पर वॉयस मैसेज भेजने के लिए एक ही ऑप्शन था कि माइक को होल्ड करके रिकॉर्ड किया और मैसेज भेज दिया, लेकिन अब नए फीचर भी जुड़ गए हैं। यूजर्स वॉयस नोट भेजने के लिए माइक को टच करके ऊपर करेंगे। वॉयस रिकॉर्ड करेंगे बीच में पॉज करने का भी ऑप्शन है फिर प्ले करके आगे रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा ऑडियो मैसेज को तेज प्लेबैक में सुना जा सकेगा। वाटसअप ग्राहक को 1.5x या 2x की स्पीड से भी वॉयस नोट सुनने का फीचर देता है। उसके लिए वॉयस नोट के राइट तरफ एक 1x का बटन होता है उस पर क्लिक करके 1.5x या 2x की स्पीड से मैसेज को तेज सुना जा सकता है। वाटसअप पर ग्रुप तो होते थे, लेकिन कम्युनिटी फीचर लोगों को एक प्लेटफॉर्म के नीचे अलग-अलग ग्रुप्स को एक साथ लाने का काम करेगा। कम्युनिटी पर लोगों को जोड़ने के लिए लिमिट 1000 तक होने की उम्मीद है।
इस फीचर को 6 नवंबर को लॉच होना था, लेकिन 6 महीने देर होने का कारण स्पैम है, जो ग्रुप में ज्यादा होता है और कम्युनिटी में ज्यादा लोग होने की वजह से और भी अधिक होगा नही वजह है कि उसे कंट्रोल करने के लिए कई नए फीचर लाए जा रहे हैं। वाटसअप ग्राहक अब वॉयस मैसेज की आवाज का विजुअल रिप्रेजेंटेशन देख पाएंगे कंपनी का कहना है डिजाइन से यूजर्स को रिकॉर्डिंग फॉलो करने में मदद मिलेगी। वाटसअप ने वॉयस कॉल के लिए भी इसी तरह का वेवफॉर्म डिजाइन पेश किया है। साथ ही टेलीग्राम की तरह पोल का ऑप्शन आ रहा है। टेलीग्राम में पोल का ऑप्शन पहले से है। वाटसअप पोल आने से काफी इंटरेस्टिंग हो जाएगा।
मैसेज नोटिफिकेशन में फोटो दिखाई देगी। जब कोई ऐसा मैसेज आता है जिसे आप नहीं खोलना चाहते और बिना वाटसअप ओपन किए इग्नोर कर देते हैं। अब बिना वाटसअप ओपन किए आप मैसेज भेजने वाले की प्रोफाइल फोटो देख सकते हैं किसने मैसेज किया है। मैसेज को इग्नोर करने के लिए Archive में डाल देते थे। अब वाटसअप Archive का नाम बदलकर Read Later हो रहा है। Read Later से आपको याद रहेगा कि बाद में कोई मैसेज पढ़ना है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें