शिवपुरी। ज़िला प्रशासन शिवपुरी के द्वारा शहर के प्रमुख अमर शहीद तात्या टोपे पार्क की देखरेख की ज़िम्मेदारी शहर की प्रमुख अग्रणी संस्था महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समीती को दी गई है जिसके तहत आज समीती द्वारा स्वच्छ शिवपुरी ग्रीन शिवपुरी के स्लोगन को अपनाते हुए आज पार्क के एक भाग की सफ़ाई की गई जिसमें कलेक्टर शिवपुरी किसी कारण वश अनुपस्थित रहे जिनके स्थान पर ज़िला डूडा अधिकारी महावीर जैन द्वारा पार्क की देखभाल की शपथ समिति को दिलाई गई एवं पार्क की देखरेख हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन समीती को दीया गया साथ ही समीती द्वारा शहरवासीयों के स्वास्थ लाभ के लिए रोज़ निःशुल्क योगा शिविर प्रातः 6 बजे पार्क मै लगाने का संकल्प लिया गया साथ ही पार्क को सुंदर एवं आकर्षक बनाने के लिए समिति के सदस्यों द्वारा रूप रेखा तैयार की गई एवं समीती के सदस्यों द्वारा कलेक्टर, डूडा अधिकारी , मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी का पार्क की ज़िम्मेदारी मिलने का आभार व्यक्त किया। एवं समीती के सदस्यों द्वारा उन्हें विश्वास दिलवाया गया की पार्क के देखरेख हेतु हर सम्भव प्रयास समीती द्वारा किया जाएग। समीती के सदस्यों द्वारा शहर के नागरिकों से अपील की गई की वह रोज़ पार्क मै आकर समीती की इस मुहीम का हिस्सा बने एवं प्रतिदिन होने वाले निःशुल्क कैम्प मै आकर अपनी सेहत को तंदुरुस्त रखें ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें