
परशुराम चल समारोह में एडवोकेट जितेन्द्र राकेश समाधिया की यह गजब शस्त्र विद्या, क्लिक खबर
शिवपुरी। भगवान् परशुराम जी चल समारोह भव्यता के साथ मुख्य स्थानो से होते हुए शहर में निकाला गया यहां एक बात अनोखी देखने को मिली शास्त्र की जानकारी रखने वाले विद्वान् अधिवक्ता श्री जितेन्द्र राकेश समाधिया द्वारा अपनी शस्त्र विद्या (तलवार चलाने की) कला का प्रदशर्न कर समाज बंधुओ का मन मोह लिया भगवान् परशुराम जी इस वाक्य को श्री जितेन्द्र समाधिया ने सिद्ध कर दिया कि शास्त्र और शस्त्र दोनों ही है उपयोगी युवा ब्राह्मण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री समाधिया ने समस्त सम्माननीय ब्राह्मण युवा शक्ति , वरिष्ठ जन एवं सभी समाज के गणमान्य नागरिक जिन्होंने चल समारोह का बड़ चड़ कर स्वागत किया सबका हिर्दय से इन पंक्तियों के साथ आभार व्यक्त किया गौरवान्वित हूं , नतमस्तक हूं , आभारी हूं

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें