नगर पालिका परिषद शिवपुरी वार्डों का आरक्षण
अनुसूचित जाति आरक्षित वार्ड संख्या 06 ( वार्ड क्रमांक 30.39,13,35,
अनुसूचित जाति आरक्षित महिला वार्ड संख्या 03 वार्ड क्रमांक- 13,32,39)
अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षित वार्ड संख्या 04 ( वार्ड क्रमांक- 02,17,29,38 )
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित वार्ड संख्या 02 (वार्ड क्रमांक- 02.29)
महिला अनारक्षित वार्ड संख्या 14 वार्ड कमांक- 03,06,09,10,15,18,22,24,25,26,27,31,33,34)
-
शिवपुरी व पिछोर को छोड़कर सभी जगह पूर्व का आरक्षण बहाल
आज दिनांक 24.05.2022 को प्रातः 11.00 बजे से पी.जी. कॉलेज प्रांगण में शिवपुरी जिले की 07 नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही आरंभ की गई। कलेक्टर द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय अनुसार नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अधीन आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न कराई गई। विवरण इस प्रकार है :
नगर परिषद करैरा, कोलारस, बदरवास, बैराड, खनियांधाना के पूर्व में किये गये वार्ड आरक्षण में किसी भी प्रकार का परिवर्तन न होने से पूर्व का आरक्षण यथास्थिति मान्य किया गया।
नगर पालिका परिषद शिवपुरी एवं नगर परिषद पिछोर में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में पिछड़ा वर्ग के आयोग की अनुशंसा अनुसार परिवर्तन होने से दोनों निकायों के वार्डो के आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला एवं अनारक्षित महिला के लिए किया गया। आरक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं मीडिया एवं आमजन उपस्थित रहे। आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण की जाकर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें