शिवपुरी। बेतरतीब ढंग से मानदंडों को दरकिनार कर बनाई गई नवाब साहब रोड़ की नालियों की प्रासंगिकता तब तब खत्म हो जाती है जब जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। हल्की सी बारिश होने पर हमेशा यह ओवरफ्लो हो जाती हैं और सारी नालियों का गंदा कचरा और पानी सड़क पर आ जाता है। नगर पालिका ने कभी भी उन्हें नियमित रूप से साफ करने का कोई उपक्रम नहीं किया है जिससे नवाब साहब रोड नाम की नवाब रह गई है। वहीं शहर का सबसे लंबा और व्यस्त मुख्य मार्ग होने के बावजूद ऐसी अव्यवस्था का होना प्रशासन और नगर पालिका की कार्यशैली को उजागर करने वाला जीवंत और ठोस साक्ष्य है। एडवोकेट अजय गौतम ने व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने की मांग की है। बता दें की यह कचरा नपा के सफाई कर्मी ही नालियों में भरते हैं। यह झाड़ू लगाने के बाद नाली में भरा जाता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें