करैरा। स्थानीय शंभूदयाल कालोनी करैरा में नवनिर्मित चित्रगुप्त धाम पर प्राणप्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत में भव्य कलश यात्रा कालीमाता मंदिर से शुरू होकर चित्रगुप्त धाम पहुंची जिसमें जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया.
बुंदेलखंड कायस्थ सभा समिति करैरा के अध्यक्ष इंजीनियर एस. पी. श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ समाज करैरा द्वारा भगवान चित्रगुप्त धाम का भव्य मंदिर बनाया गया है जिसमें भगवान चित्रगुप्त महाराज, भगवान शिव दरबार, माता सरस्वती, माँ दुर्गा एवं श्री हनुमान जी महाराज की प्राणप्रतिष्ठा समारोह पूर्वक कराया जाना सुनिश्चित किया गया है. कलश यात्रा के पश्चात प्राणप्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत होगी, जिसमें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीगणेश पूजन, मूर्ति संस्कार, जलाधिवास तथा अन्नाधिवास का कार्यक्रम होगा.
समारोह में प्रतिदिन शाम 4 बजे से रामकथा कथा वाचक गौरी प्रिया शास्त्री के द्वारा भक्त श्रवण करेंगे. जिसका सीधा प्रसारण भी होगा. 5 मई को देव पूजन, महाभिषेक होगा, रात्रि में महिला भक्ति संगीत,6 मई को पूजन, अग्नि स्थापना के साथ अचल प्रतिष्ठा होगी तथा रात्रि में कवि सम्मेलन होगा.इसी 7 मई को शाम 5 बजे से भगवान चित्रगुप्त, श्री शिव पंचायत,श्री हनुमान जी, माता सरस्वती, माँ दुर्गा का पूजन अग्नि स्थापन एवं हवन पूजन सम्पन्न होगा जिसमें पं. श्री जगदीश प्रसाद जी शास्त्री जी के द्वारा विधि विधान से पूजन एवं प्राणप्रतिष्ठा का कार्य पूर्ण कराया जाएगा. समारोह समापन दिवस 8 मई 2022 को दोपहर 2 बजे से भंडारा होगा. समिति अध्यक्ष इंजीनियर एस. पी. श्रीवास्तव ने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें