
धमाका: 'लुकवासा कृषि उपज मंडी में पूरण शंकर फर्म के मालिक सुमत जैन पर जानलेवा हमला कर तोड़ डाला हाथ'
लुकवासा। लुकवासा कृषि उपज मंडी में पूरण शंकर फर्म के मालिक सुमत जैन पर जानलेवा हमला कर दिया गया। उन्हें हाथ में चोट के चलते इलाज के लिये जिला चिकित्सालय शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। घायल सुमत जैन ने बताया कि लुकवासा अनाज मंडी में हालात खराब हो गए हैं। कानून व्यवस्था के हालात बदतर होते जा रहे हैं। यही वजह है कि मंडी में आये दिन कुछ सरकारी तुलाबटी एवं असमाजिक तत्वों द्वारा नशे में धुत्त होकर गाली गलोंच और हमला तक किया जाता है। सुमंत के अनुसार इसी क्रम में कल अशोक परिहार हम्माल और उसके बेटे ने मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया। मेरे साथ जमकर मारपीट की जिससे मेरे हाथ में फेक्चर हो गया है। इलाज के लिये मुझे जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि मेरे साथ ही नहीं बल्कि इसी दिन सुनील ट्रेडिंग कंपनी के मालिक पर भी हमला किया गया था। इस घटनाक्रम को लेकर लुकवासा के व्यापारियों में गहरा रोष है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के अंदर हमलावर पर F. i. R कर उनको गिरफ्तार नहीं किया गया तो मंडी बंद जैसा बड़ा कदम उठाएंगे। व्यापारियों का कहना है कि इस तरह के हमले कई बार होते रहते हैं परंतु प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें