Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका: हम नहीं सुधरेंगे, 'बसपा जिलाध्यक्ष का सीएमओ नपा ने नहीं उठाया फोन, एसडीएम से बोले सम्मेलन में टेंकर भिजवा दो'

मंगलवार, 3 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगरपालिका का रवैया आज भी नहीं सुधरा है। लोग परेशान हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को गांधी पार्क में आयोजित एक शादी सम्मेलन के लिए जब बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष धनीराम चौधरी ने नगर पालिका के सीएमओ को फोन लगाया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया कई बार घंटी जाती रही लेकिन जब फोन अटेंड नहीं हुआ तो उन्होंने एसडीएम गणेश जायसवाल को फोन लगाया जिन्होंने एक ही घण्टी में फोन उठा लिया जिसके बाद चौधरी ने उन्हें बताया कि गांधी पार्क में सम्मेलन है और पानी की आवश्यकता है इसलिए टैंकर चाहिए। जब एसडीएम ने कहा कि इसके लिए उन्हें नगरपालिका फोन लगाना चाहिए। नंबर जारी किए गए हैं तो चौधरी ने कहा कि ना तो सीएमओ फोन उठा रहे हैं और ना ही कोई अधिकारी से बात हो पा रही जिसके नतीजे में वे परेशान हो रहे हैं। कुल मिलाकर यह हालात पहले भी ऐसे थे और आज भी ऐसे ही हैं। बीते दिनों जब कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक हुई थी तो जनता ने आरोप लगाए थे, कई शिकायतें जड़ी थी जिसके नतीजे में एसडीएम गणेश जायसवाल खासे नाराज हुए थे और उन्होंने ताकिद देते हुए नगर पालिका के अधिकारियों से कहा था कि 'अपना रवैया सुधारो और जनता के फोन रिसीव कीजिए आखिर क्या वजह है कि आप लोग जनता के फोन नहीं उठाते हैं। जनता जब परेशान हो जाती है तो एसडीएम से लेकर एडीएम और कलेक्टर को फोन लगाती है।' शायद एसडीएम की इस बात का कोई असर नगर पालिका के अधिकारियों पर नहीं हुआ। आज अक्षय तृतीया है और अनेकों शादियां हैं ऐसे में जनता की असुनवाई अच्छी बात नहीं हैं।
कंट्रोल रूम में दर्ज कराएं पानी की समस्या
इन नंबरों पर करें शिकायत
शिवपुरी। शिवपुरी शहर में पेयजल व्यवस्था की निगरानी व पेयजल समस्या की शिकायतों के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। पेयजल की समस्या होने पर इन नंबरों पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं। कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा।
शहर की पानी की शिकायतों के निराकरण के वार्डवार चार जोन बनाए गए है। जिसमें जोन एक में वार्ड नम्बर 1 से 7 तक के निवासी मो. 7354449021 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। जोन-दो में वार्ड नम्बर 8 से 15 तक के निवासी मो.7354449022, जोन-तीन में वार्ड नम्बर 16 से 27 तक के निवासी मो. 7354449023 तथा जोन-चार में वार्ड नम्बर 28 से 39 तक के निवासी मो.7354449025 पर संपर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129