
आतंकबाद विरोधी दिवस पर नप कोलारस ने ली शपथ
शिवपुरी। भारत सरकार गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार दिनांक 21/05/2022 को आतंकबाद विरोधी दिवस मनाया जाना है लेकिन 21/05/2022 को शासकीय अवकाश होने से आज दिनांक 20/05/2022 को शासन के समस्त शासकीय कार्यालयों में आतंकबाद विरोधी शपथ लेने के निर्देश प्राप्त हुए है इसी क्रम में शासकीय कार्यालय नगर परिषद् कोलारस में आज दिनांक को कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी द्वारा शपथ ली गई , शपथ में मुख्य नगर पालिका अधिकार महेश चंद जाटव, श्री विष्णुकुमार भदकारिया कार्यालय अधीक्षक, श्री हर्षित गुप्ता उपयंत्री, श्री भगवान पाराशर, शिवम् माहेश्वरी, मोहित श्रीवास्तव, अर्पित जैन, आविद खान, दिनेश शर्मा , जाहिद फारुकी, शिवराज दांगी, शिवम् शिवहरे , केदारी लाल पामर, अमित कुशवाह , नीरज चंदेल , करन कुशवाह , रचना जैन , सत्यभामा शर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें