ग्वालियर। मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने आज #ग्वालियर में अम्मा श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया और कैलाशवासी प्रिय भाई श्रीमंत माधव राव सिंधिया की छत्री पर भावांजलि अर्पित की। उन्होंने भावपूर्ण लहजे में कहा कि 'मेरी जीवन-वाटिका के ये दो अनमोल फूल भले मुरझा गए हों, लेकिन उनकी सुगंध हमेशा व्याप्त रहेगी। शत नमन मेरा तुम्हें.'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें