शिवपुरी। छत्रपति साहूजी महाराज हॉकी क्लब के तत्वावधान में चल रही सेवन ए साइड टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बालक वर्ग में शिवपुरी ने सीवी क्लब ग्वालियर से 3-2 से जीता। वहीं बालिका वर्ग में उपविजेता रही। शिवपुरी पहले हाफ में शिवपुरी की ओर से लव कुश ने एक गोल और राहुल जाटव (फाइटर )ने गोल मारकर बढ़त बनाई वहीं दूसरे आप में ग्वालियर ने अच्छी वापसी करते हुए इस स्कोर को बराबर कर मैच को पेनल्टी स्ट्रोक में खड़ा कर दिया पेनल्टी स्ट्रोक में शिवपुरी ने 3-2 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा कर लिया! फाइनल मैच के अंपायर कृतिका चंद्रा और उबेर आदिल रहे मैच के मुख्य अतिथि श्रीमान हेमंत ओझा जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि दिलीप मुद्गल, श्रीमती शोभा पुरोहित. सीमा शिवहरे छत्रपति साहूजी महाराज क्लब की उपाध्यक्ष श्रीमती मन्जू शिवहरे एव क्लब के सचिव राहुल नरवरिया जिला हॉकी संघ के सचिव श्रीमान वकार रोहिल्ला जी शिवपुरी के कोच नीलेश शर्मा मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें