Responsive Ad Slot

Latest

latest

'जिले के बीएलओ की कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक, महिला मतदाताओं के नाम बढ़ाने सहित अन्य विषयों पर दिये टिप्स'

शनिवार, 7 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा - निर्देशानुसार संभाग ग्‍वालियर मुख्‍यालय मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी मध्‍य प्रदेश द्वारा ली गई बैठक में दिये गये दिशा निर्देशों से शिवपुरी जिले के बी.एल.ओ. को अवगत कराने हेतु बैठक ली गई। जिसमें जिले की पांचों विधानसभा के क्षेत्रों के बी.एल.ओ. जो शिवपुरी में निवासरत हैं उनके द्वारा भाग लिया गया। इसके अतिरिक्‍त जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन प्रोग्रामर, डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर, जिला निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी के निर्वाचन पर्यवेक्षक, सहा. प्रोग्रामर व अन्‍य कर्मचारियों बैठक में उपस्थित रहे, बैठक में श्री बिजेंद्र यादव उप निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी द्वारा बताया गया कि जिले में महिला मतदाता के नाम सूची में कम हैं जिन्‍हे बढाने के लिये प्रयास किये जायें । इसके अलावा आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता जनसंख्‍या अनुपात अनुसार नाम बढानेकी कार्यवाही भी की जाये । बी.एल.ओ. को बताया गया कि प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्र जहां महिला मतदाता के नाम कम हैं आगामी 15 दिवस में पूर्ण कर लिये जायें । श्रेष्‍ठ कार्य करने वाले बी.एल.ओ. को मानदेय के अतिरिक्‍त पुरूस्‍कृत करने की घोषणा की गई । बैठक में निर्देशित किया गया कि मतदाता सूची में गरूण एप के माध्‍यम से ही फार्म फीड किये जायें यह भी बताया गया कि परिचय पत्र बनवाने के लिये किसी भी प्रकार का शुल्‍क मतदाताओं से ना लिया जाये मतदाताओं के मोबाइल नम्‍बर अधिक से अधिक प्राप्‍त किये जाये ताकि मतदाता स्‍वयं वोटर हैल्‍पलाइन एप के माध्‍यम से डाउनलोड कर सकेंबैठक में निर्देशित किया कि मतदाता सूची में विभिन्‍न प्रकार की त्रुटियां जैसे कि DSE , PSE , Logical Error, डुप्‍लीकेट मतदाता को शत – प्रतिशत दुरूस्‍त किया जाये । श्री यादव द्वारा बताया गया कि प्रत्‍येक विधानसभा स्‍तर पर बी.एल.ओ. को प्रशिक्षित करने के लिये प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाये तथा बी.एल.ओ. के कार्य की निरंतर निगरानी की जाये जिससे मतदाता सूची को त्रुटिरहित किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129