शिवपुरी। नगर के ख्यातिनाम महेश स्टोर्स के मालिक एवं पूर्व बॉलीबाल व बैडमिंटन खिलाडी श्री महेश लालवानी पुत्र रामचन्द्र लालवानी का बीते रोज 2 मई को इंदौर में हृदयगति रुकने से निधन हो गया। आप कुछ साल पहले व्यवसाय के सिलसिले में इंदौर जाकर सेटल हो गए थे। उनकी उठावनी रस्म पगड़ी इंदौर में 5 मई को हुई।
शिवपुरी के खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि
आज सुबह शिवपुरी में प्रोमिनेन्ट क्लब एवं मोर्निग क्लब ने महेश लालवानी जी को श्रदांजलि दी।
क्लब के प्रवक्ता टानू राजौरिया ने बताया कि श्री महेश जी को खेलते हुए देख कर हमने खेलना सीखा है। आज प्रोमिनेन्ट क्लब, हैप्पी क्लब, मोर्निग क्लव एवं पूर्व खिलाडीयो ने महेश जी की याद कर 2 मिनिट का मौन रखा।
धमाका परिवार की भी आंख नम
शिवपुरी के हलवाई खाना जिसे अब प्रगति बाजार कहा जाता है यहां महेश स्टोर्स हुआ करता था। नगर में मस्तराम, सुदर्शन के साथ महेश स्टोर्स भी अग्रणी संस्थान था। ख्यातिनाम स्कूलों की यूनिफॉर्म महेश स्टोर्स पर ही मिला करती थी। तत्समय महेश जी से धमाका संपादक विपिन शुक्ला को अगाध स्नेह मिला। बाद में महेश जी की बेटी ऋतुक्षा से विपिन जी की बेटी भव्या की दोस्ती हुई, जो आज भी है। इस खबर ने धमाका परिवार की भी आंखे नम कर दीं हैं। महेश जी को सादर श्रद्धांजलि।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें