शिवपुरी। जिले के पुलिस थाना में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बदलाव किया है। इस क्रम में बदरवास की कमान अमित भदौरिया को दे दी गई हैं जबकि थाना प्रभारी बदरवास राकेश शर्मा को साइबर सेल प्रभारी बनाया है। अमित पहले करैरा में तैनात रहे हैं। जबकि अरविंद छारी को कोलारस से कोतवाली, अशोक जोशी को गोपालपुर से बदरवास, कुलदीप सगर को कोतवाली से थाना प्रभारी गोपालपुर, अंकित उपाध्याय को कोतवाली से कोलारस, वीरेंद्र मार्को को गोवर्धन से कोतवाली पदस्थ किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें