शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी राइजर के अध्यक्ष पद पर पौरुष मित्तल की ताजपोशी हो गई है।जबकि सचिव अर्पित बंसल और कोषाध्यक्ष CA अखिल गोयल को चुना गया है। आज दिनांक 22 मई को स्थानीय टूरिस्ट विलेज होटल मे क्लब की आयोजित मीटिंग मे नॉमिनेशन कमेटी ने क्लब के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष लायन पौरुष मित्तल, सचिव लायन अर्पित बंसल, कोषाध्यक्ष लायन CA अखिल गोयल, मेम्बरशिप कमेटी चैयरमैन लायन प्रतीक गुप्ता, प्रथम उपाध्यक्ष अनुज सर्राफ, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन सक्षम जैन तृतीय उपाध्यक्ष लायन हिमांशु गुप्ता, चतुर्थ उपाध्यक्ष लायन शैलेंद्र गर्ग, सह कोषाध्यक्ष लायन संदीप अग्रवाल , संयुक्त सचिव CA लायन मोहित जैन , क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन लवलेश जैन, LCIF कोऑर्डिनेटर लायन पुनीत गोयल, क्लब सर्विस चेयरपर्सन सीए वेदांत सिंघल, मार्केटिंग चेयर पर्सन लायन अंकित चचरा ,टेमर लायन प्रतीक सहगल, टेल ट्विस्टर लायन निखिल गोयल,निर्देशक मंडल मे लायन अंकित भसीन, मोहित अग्रवाल, लायन डॉ नितेश शर्मा, लायन सोनू गोयल, लायन गौरव बंसल, लायन नितिन सेठी , लायन मोहित बिंदल लायन अनुज गोयल, लायन CA सेतु अग्रवाल, लायन शुभम गोयल को दायित्व सौंपा गया, बैठक मे उपस्थित लायन सदस्यों ने आगामी कार्यकाल की योजना पर चर्चाकी , इस अवसर पर क्लब के गाइडिंग लायन गोपिन्द्र जैन , ऑनरेरी मेंबर विनायक सेठ उपस्थित थे। स्वागत भाषण अध्यक्ष लॉयन गौरव खंडेलवाल एवं आभार सचिव लायन हिमांशु गुप्ता द्वारा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें