दिल्ली। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने को लेकर खासा हंगामा हो गया। दरअसल द इंडियन एक्सप्रेस में एंड्रयू अम्सन ने खबर प्रकाशित की कि संजीव खिरवार दिल्ली के मुख्य सचिव राजस्व के स्टेडियम में आने के समय से पहले ही 7 बजे तक स्टेडियम को खाली करवा लिया जाता है। खिलाड़ियों का कहना है कि इससे पहले वे स्टेडियम में रात 8.30 बजे तक अभ्यास करते थे। लेकिन खिरवार अपने कुत्ते के साथ टहलने आते हैं, इसके लिए स्टेडियम को खाली करा दिया जाता है, जिससे वे टहल सके। इधर द इंडियन एक्सप्रेस की खबर को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि अब खिलाड़ियों के लिए सभी खेल सुविधाएं रात 10 बजे तक खुली रहेंगी। द इंडियन एक्सप्रेस में एंड्रयू अम्सन की खबर को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली सरकार ने खिलाड़ियों के लिए सभी खेल सुविधाओं को रात 10 बजे तक खुले रखने का निर्देश दिया है।
यह बोले अधिकारी
खिलाड़ियों व कोच की तरफ से लगाए गये आरोपों पर आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार ने कहा कि ये सभी आरोप बिल्कुल गलत हैं। इसके साथ ही उन्होंने माना कि वह कभी-कभी अपने पालतू जानवर को स्टेडियम में टहलाने के लिए ले जाते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि यह गलत बात है कि मेरे जाने की वजह से एथलीटों की अभ्यास दिनचर्या बाधित होती है। बता दें कि खिरवार 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
तीन दिन चेक किया गया
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सात दिनों में तीन शामों को स्टेडियम का दौरा करने पर पाया गया स्टेडियम के गार्ड शाम लगभग 6.30 बजे ट्रैक की तरफ जाकर सीटी बजाते हुए और यह सुनिश्चित करते हैं कि शाम 7 बजे तक पूरा मैदान साफ हो जाए।
खबर का हुआ असर
द इंडियन एक्सप्रेस में एंड्रयू अम्सन की खबर को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली सरकार ने खिलाड़ियों के लिए सभी खेल सुविधाओं को रात 10 बजे तक खुले रखने का निर्देश दिया है।
खबर के साथ किया ट्वीट
बता दें कि खबर को शेयर करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में लिखा, “समाचार पत्रों के जरिए हमें पता चला है कि कुछ खेल सुविधाओं को जल्दी बंद किया जा रहा है। जिसकी वजह से खिलाड़ियों को देर रात तक अभ्यास करने में असुविधा हो रही है। ऐसे में केजरीवाल सरकार ने खिलाड़ियों के लिए सभी खेल सुविधाओं को रात 10 बजे तक खुले रखने का निर्देश दिया है।”

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें