शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स द्वारा अस्पताल चौराहे पर स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए क्लब के अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल के सौजन्य से एक LED TV , सेटअप बॉक्स के साथ भेंट की गई , व LED TV मिलने पर आश्रम के सभी सदस्यों की और से क्लब को धन्यवाद दिया गया , इस अवसर पर क्लब के ही नवनियुक्त कोषाध्यक्ष सीए अखिल गोयल व संदीप अग्रवाल ने अपनी और से नाश्ता एवं फल भी वितरित किए, इस सेवा गतिविधि के दौरान सचिव हिमांशु गुप्ता, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र गर्ग ,गाइडिंग लायन गोपिन्द्र जैन ,विनायक सेठ , नवनियुक्त अध्यक्ष पौरुष मित्तल ,सचिव अर्पित बंसल ,अंकित भसीन,प्रतीक गुप्ता, अनुज सराफ, सीए मोहित जैन, पुनीत गोयल, अनुज गोयल, संदीप गुप्ता, डॉक्टर नितेश शर्मा, आदि लायन सदस्य उपस्थित रहे व सेवाभावी गतिविधि के लिए वर्तमान अध्यक्ष लायन गौरव खंडेलवाल को साधुवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें