अलीराजपुर। कस्वे में लिव इन रिलेशन में रह रहे एक प्रेमी ने तीनों प्रेमिकाओं के साथ एक ही मंडप में फेरे ले डाले। 30 अप्रैल को समरथ आदिवासी की यह अनोखी शादी हुई तो इलाके में लोग चटकारे लेकर इस गजब प्रेम कहानी के किस्से गढ़ते नजर आए। इनके छह बच्चे भी हैं। अपने माता-पिता की शादी में बच्चे भी जमकर थिरकते नजर आए। दरअसल नानपार ग्राम के पूर्व सरपंच मोरी फलिया निवासी समरथ मौर्य को 15 साल पहले एक युवती से इश्क हुआ तो वह उसके साथ रहने लगा। इसके बाद दो अन्य युवतियों को भी वह पसंद करने लगा। अब तीनों प्रेमिका अपने पति के साथ रह रही थीं। लेकिन आदिवासी समाज की परंपरा के अनुसार किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए पति-पत्नी का विवाह रीति-रिवाजों के अनुसार होना जरूरी है। इसलिए अब मौर्य को तीनों प्रेमिकाओं से रीति-रिवाजों से शादी करनी पड़ी। बता दें कि भारतीय संविधान का अनुच्छेद 342 आदिवासी समाज की प्राचीन संस्कृति और रीति-रिवाजों को सुरक्षा प्रदान करता है। निमंत्रण पत्र भी बांटे गए। कार्ड पर तीनों पत्नियों के नाम भी लिखे थे। मौर्य के छह बच्चों ने भी शादी में आए लोगों के साथ जमकर डांस किया। उनकी तीन पत्नियों से उनकी तीन बेटियां और तीन बेटे हैं। पहली पत्नी नान बाई 33 के 3 लड़की 1 लड़का, मेला बाई 29 साल से 1 लड़का, सकरी बाई 28 साल से 1 लड़का है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें