गुना। दक्षिण अफ़्रीका के व्यापारी MP गुना के मूल निवासी मनोज राजपूत का स्वास्थ ख़राब होने से बीते रोज निधन हो गया था। गत दो सप्ताह से उनका पार्थिव शरीर उनके परिजन गुना लाने के प्रयास में नाकाम रहे। जिसके बाद उन्होंने गुना प्रवास पर आए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर इस संवेदनशील विषय पर बातचीत की। जिसके बाद श्रीमंत सिंधिया ने विशेष प्रयास किए और स्व राजपूत की पार्थिव देह दक्षिण अफ्रीका से गुना लाकर उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि गुना में हुआ। परिजनों एवं गुना के नागरिकों की ओर से इस संवेदनशील विषय पर मदद के लिए केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया का आभार एवं हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें